पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। ओडिशा सरकार ने 19 जनवरी को 11 कंपनियों के साथ 23,389 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परियोजनाएं राज्य के झारसुगुड़ा, संबलपुर और सुंदरगढ़ जिलों में स्थापित की जाएंगी। अधिकारियों ने कहा कि इनसे 15,168 ओडिशावासियों के लिए रोजगार सृजित होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार और विभिन्न कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में झारसुगुड़ा में आयोजित एंटरप्राइज ओडिशा शिखर सम्मेलन में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। समझौतों में एप्सिलॉन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौते शामिल हैं, जिसने 10 वर्षों में राज्य में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है।
इंड बाराथ एनर्जी उत्कल लिमिटेड जो 800 मेगावाट का अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट स्थापित करेगा। झारसुगुड़ा में 6,012.46 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।
बताया जाता है कि कंपनी एप्सिलॉन कार्बन झारसुगुड़ा में एकीकृत कार्बन कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) में एक इकाई स्थापित करेगा।
एप्सिलॉन कार्बन के प्रबंध निदेशक विक्रम हांडा ने कहा कि झारसुगुड़ा का औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र, कुशल श्रम की उपलब्धता, मजबूत बुनियादी ढांचा और उद्योग-अनुकूल नीतियां इसे आगामी मेगा परियोजनाओं के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं।
194 total views, 1 views today