ओडिशा सरकार ने दी ₹1482.53 करोड़ की सात औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी

पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। ओडिशा सरकार ने 1482.53 करोड़ रुपये के सामूहिक निवेश के साथ सात औद्योगिक परियोजनाओं को 23 दिसंबर को मंजूरी दी, जिससे 11,500 से अधिक राज्यवासियों के लिए रोजगार पैदा होगा।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना के नेतृत्व में राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण (एसएलएसडब्ल्यूसीए) ने बीते 22 दिसंबर को राज्य के खुर्दा, गंजम, सुंदरगढ़, क्योंझर, जाजपुर, बालासोर और रायगढ़ा जिलों में स्थापित होने वाली इन परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

बताया गया कि एसएलएसडब्ल्यूसीए ने क्योंझर जिले में 800 करोड़ रुपये के निवेश के साथ स्टील विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए टेक एआईसी, डीआरआई पेलेट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एमएएस उदयत इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को खुर्दा जिले में 214.40 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एकीकृत कपड़ा सुविधा स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई।

बताया गया कि एलेन स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने जाजपुर जिले के कलिंगनगर में कोल्ड रोल्ड प्रिसिजन पाइप विनिर्माण इकाई स्थापित कर 178 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार ने बालासोर जिले में संपीड़ित बायोगैस और जैविक खाद संयंत्र स्थापित करने के लिए रिलायंस बायो एनर्जी लिमिटेड के 121.21 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। सरकार द्वारा अनुमोदित ऑर्डर प्रस्तावों में विनर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (52 करोड़ रुपये), एमआर यूनिकास्ट प्राइवेट लिमिटेड (56.32 करोड़ रुपये) और टेरेस्ट्रियल फूड प्रोसेसर्स प्राइवेट लिमिटेड (60.6 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

 

 190 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *