प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। गुआ स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में ओड़िया समुदाय के लोगों के द्वारा उत्कल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। उक्त जानकारी डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ (DAV Public School Gua) के शिक्षक भास्कर चंद्र दास ने दी।
दास ने बताया कि उत्कल के महापुरुषों के संघर्ष एवं बलिदान के फलस्वरूप वर्ष 1936 के पहली अप्रैल को ओडिशा क़ो स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता मिली। इसे ऐतिहासिक धरोहर के रूप में ओडिशा के विभिन्न प्रांतों में मूर्तिकला के रूप में इसको दर्शाया गया है।
इस दौरान उपस्थित रहिवासियों ने ओडिशा के गौरव गाथा “वंदे उत्कल जननी” गीत को एक साथ गाया। मौके पर संतोष कुमार बेहरा, भास्कर दास, सुबीर शर्मा, हरीश बोसा, अजीत बिहारी, दिव्य सिंह पंडा, भोला साहू व अन्य मौजूद थे।
198 total views, 1 views today