विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो के पुलिस कप्तान की उपस्थिति में 28 मार्च को सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत एकदिवसीय क्रिकेट मैच आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में चुट्टे पंचायत में 28 मार्च को बोकारो जिला पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत एक दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूरर्नामैंट मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जरूरत मंद रहिवासियों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट एवं आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोकारो पुलिस कप्तान मनोज कुमार स्वर्गियारी ने बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया। एसपी ने सर्व प्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से मानसिक संतुलन बना रहता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चुट्टे में पुलिस और पब्लिक के बीच रिस्ता कायम करना भी एक पहल है। कार्यक्रम में चुट्टे के सैकड़ों रहिवासी महिला, पुरूष एवं बच्चों के बीच परिसंपत्तियों का उन्होंने वितरण किया। कार्यक्रम में प्रखंड द्वारा कृषि से खाद बीज एवं पेंशन के अलावा मनरेगा से सिचाई कूप निर्माण कार्य के लिए जॉब कार्ड का वितरण किया गया।
आयोजित क्रिकेट मैच में शाश्त्री नगर बनाम चुट्टे के बीच खेला गया, जिसमें चुट्टे टीम जीत हासिल कर विजेता बनी। मुख्य अतिथि ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों के बीच कप वितरण किया। इस अवसर पर बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, जिप सदस्य विमला देवी, गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, अंचल अधिकारी आफ़ताब आलम, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, चतरोचट्टी थाना प्रभारी दिपक कुमार राणा, आईएल थाना प्रभारी प्रफुल महतो, मुखिया प्रतिनिधि रियाज़ अंसारी उर्फ राजू सहित सैकड़ों रहिवासी महिला पुरूष मौजूद थे।
43 total views, 5 views today