प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय परिसर में संविधान दिवस की शपथ दिलाई गयी।
एनएसएस इकाई द्वारा 26 नवंबर को महाविद्यालय परिसर में उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मौजूदा छात्र-छात्राओं को संविधान का शपथ दिलाकर प्रस्तावना पर चर्चा करते हुए प्रोफेसर सुदामा तिवारी ने कहा कि भारत का संविधान बहुत बड़ा संविधान है। प्राचार्य द्वारा संविधान का निर्माण एवं विकास पर विस्तार से छात्रों को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर एनएसएस पदाधिकारी प्रोफेसर रावण मांझी ने कहा कि संविधान की गरिमा मे भाषा, संस्कृति, सीमा सुरक्षा का व्यक्तित्व शामिल है। प्रोफेसर महावीर यादव ने संविधान की महत्व को बताते हुए अपने जीवन में इसे पूरी तरह अपनाने की अपील की।
प्रोफेसर धनंजय रविदास ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बहुत से लोगों में जानकारी नहीं है। अपने कर्तव्य और अधिकार के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर श्रीकांत प्रसाद, प्रोफेसर दिनेश्वर स्वर्णकार, प्रोफेसर प्रेम सागर, प्रोफेसर कालीचरण महतो एवं सभी कर्मचारी गण एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
214 total views, 1 views today