ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के आदेशानुसार 8 दिसंबर को सर जे सी बोस प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यह शपथ ग्रहण प्रार्थना सभा के दौरान आयोजित किया गया।
इस शपथ ग्रहण समारोह में स्कूल की 1500 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक मुन्ना कुशवाहा, मिथिलेश वर्मा, पुलिस मरांडी, संध्या संथालिया, पापिया सरकार, कुसुम कुमारी, अमृता कुमारी, सपना कुमारी, अमरेश कुमार, डीएवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज व जीडी बगेड़िया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की अनेक छात्राएं मौजूद थी।
211 total views, 1 views today