एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा प्रायोजित स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्राचार्य के निर्देश पर दयानंद सभागार में 19 जून को स्कूली बच्चों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। इसी कड़ी में कक्षा नवम के छात्रों द्वारा स्वच्छता से संबंधित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का आह्वान करते हुए 2 अक्टूबर 2014 को इंडिया गेट से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के माध्यम से हमें भी अपने परिवार और समाज में जागरूकता उत्पन्न करना चाहिए।
सहगामी क्रियाओं के संयोजक एस. के. शर्मा ने कहा कि मन, वचन और कर्म की गंदगी को दूर करने के साथ ही वातावरण की गंदगी को दूर करने की सोंच पहले बच्चों में विकसित किया जाना चाहिए, क्योंकि इन बच्चों पर देश के भविष्य की नींव टिकी है। इसलिए इस अभियान को मूर्त रूप देने के लिए हर जगह, हर स्तर पर ईमानदार प्रयास होना चाहिए। हिंदी शिक्षक गोपाल शुक्ला ने कहा कि बापू के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हर किसी को आगे आने की जरूरत है।
सनद रहे कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान क्विज, चित्रांकन, निबंध, प्रभात फेरी, वुश कटिंग जैसे अनेक कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाना है। प्राचार्य के अनुसार यह इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि यहां अध्ययनरत बच्चे शैक्षिक व सहगामी क्रियाओं में अपनी महती भूमिका निभाते है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उमाशंकर सिंह, एस. के. पांडेय, राकेश कुमार, पंकज कुमार यादव, साधु चरण शुक्ला, बी. के. बेरा, संतोष कुमार, अनिता कुमारी, बबलू कुमार, स्मृति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शिखा कुमारी, तेज प्रताप दास, ज्योति गोविंद, मोहन कुमार तथा अन्य शिक्षकों व् कार्यालय कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
164 total views, 1 views today