युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती (2 अक्टुबर) की पूर्व संध्या पर एक अक्टूबर को धनबाद के सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रताप की अध्यक्षता में तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय में किया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डॉ मंजु दास, जिला नोडल पदाधिकारी, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रोहित गौतम एवं कार्यालय में कार्यरत अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियो को तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करने एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने व् पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करने से संबंधित सामुहिक शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा स्वास्थ्य कर्मियो, सफाई कर्मियो, सदर अस्पताल के कर्मियों एवं अन्य सरकारी विभागों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
49 total views, 1 views today