विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एएनएम सेंटर में शपथ कार्यक्रम का आयोजन

ग्रामीण क्षेत्रों में भी नशा मुक्ति का लोगों ने लिया शपथ
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। दुनियां भर में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है। वर्तमान में दुनियां भर में नशा सेवन हर साल सात लाख से अधिक मौतों का कारण बनता है।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (Bokaro district sivil sarjan doctor Ashok kumar Pathak) की अध्यक्षता में कैम्प-2 स्थित एएनएम सेंटर में मास्क, सेनिटाईजर, टी-शर्ट वितरण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड सेंटर पर कोविड टीकाकरण के लिए आ रहे सभी लोगों को सिविल सर्जन द्वारा शपथ दिलवाया गया। साथ हीं उनके स्वजनों को तंबाकू के सेवन से होने वाले खतरनाक बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। इसका सेवन करने से परहेज करने की बात बताई गई। उन्होंने बताया कि जिला के सभी आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 116 उपकेन्द्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों पर भी इसी तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
सिविल सर्जन डॉ पाठक ने कहा कि नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो, परन्तु यह जिदगी की बेवक्त आने वाली शाम का भी मुख्य कारण है। लोग भले ही इसका मजा कुछ समय के लिए लेते हैं, लेकिन यह मजा कब लोगों के लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए अंदाजा भी नहीं लगा सकते। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पाबंदी है।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने यह शपथ लिया कि जीवन में हम कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने स्वजनों, परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर सीएस डॉ पाठक ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडो में कोटपा अधिनियम 2003 के विभिन्न धाराओ के उलंघन की स्थिति में विभिन्न जगहों व स्थानों पर छापामारी संबन्धित थानों के द्वारा किया जा रहा है। छापामारी दल के सभी सदस्यों के बीच टी शर्ट, मास्क व सैनीटाइजर दिया गया है। जिला नोडल पदाधिकारी, एनटीसीपी डॉ. एन.पी.सिंह द्वारा वैश्विक वयस्क तम्बाकु सर्वेक्षण 2016-17 के आाधर पर तम्बाकू उपयोग की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया गया। डॉ सिंह ने कहा कि झारखंड में कुल 38.9 प्रतिशत लोग तम्बाकू का प्रयोग किसी न किसी रूप में लेते हैं। जिसमें युवा की सहभागिता सबसे अधिक है। यहां तम्बाकू का सेवन न करने की प्रतिज्ञा उपस्थित कर्मियों द्वारा ली गई। जिला परामर्शी मो. असलम द्वारा बताया गया कि तम्बाकू छोडने में किसी तरह की कोई कठिनाई हो तो परामर्श लेने के लिये सदर अस्पताल बोकारो व बोकारो जनरल अस्पताल भ्रमण करें और जरूरत पडने पर अपने फेफड़े की स्थिति की जांच करवायें। इसकी व्यवस्था दोनो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र पर उपलब्ध है। तम्बाकू निषेध अभियान के अन्तर्गत सभी प्रखंडों में चल रहे कोविड टीका सत्र पर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक की अध्यक्षता में शपथ कार्यक्रम व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया तथा सभी सहिया साथी के द्वारा ग्रामीण स्तर पर भी तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई व शपथ दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा व कोविड सेंटर के सभी कर्मी उपस्थित थे।

 330 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *