बाल विवाह करने वालों की दें सूचना, दोषियों पर होगी कार्रवाई-बीडीओ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सहयोगिनी संस्था की ओर से बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार में 31 जुलाई को बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मधु कुमारी ने की।
बैठक में बाल विवाह रोकने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों व स्टेकहोल्डर्स के प्रतिनिधियों को बाल विवाह समाप्त करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि बाल विवाह रोकने में सभी स्टेकहोल्डर्स सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के संरक्षण व अधिकार के लिए बाल संरक्षण समिति के कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। कहा कि कहीं भी बाल विवाह की जानकारी मिले, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में सहयोगिनी से जुड़े कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के बोकारो जिला समन्वयक फुलेंद्र रविदास ने प्रखंड में सहयोगिनी की ओर से चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहयोगिनी संस्था ने पूरे बोकारो जिले के 150 गांवों को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए रहिवासियों को जागरूक भी किया जा रहा है।
मौके पर सीएचसी बेरमो के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार मनीष तथा विधायक प्रतिनिधि उत्तम कुमार सिंह ने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप के साथ-साथ कानूनन अपराध है। इसे रोकना हम सभी की जिम्मेवारी है।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विशाल प्रकाश, धीरेंद्र कुमार रजक, सीमा महतो, प्रियंका कुमारी, पूनम कुमारी, विनीता कुमारी, सुजीता कुमारी, आनंद प्रसाद, किशन मुंडा, गजेंद्र प्रसाद वर्मा, अश्विनी कुमार पांडेय, अवधेश प्रसाद यादव, अनामिका गुप्ता, गौरव कुमार सिन्हा, रवि कुमार राय, सरोज अड्डी, प्रवीण कुमार, राजकिशोर शर्मा, शेखर शरदेंदु, विकास गोस्वामी, अंजू देवी, सुरजमनी देवी, मंजू देवी, पुष्पा देवी, अनिल हेम्ब्रम आदि ने बाल विवाह रोकने की शपथ ली।
82 total views, 1 views today