मुहल्ले की माताओं को दी जा रही बच्चों के पालन की विशेष जानकारी
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों में मनाया जा रहा है पोषण माह दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के मुहल्ले की माताओं को बच्चों के पालन की विशेष जानकारी दी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत, अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में विभागीय निर्देशानुसार पोषण माह दिवस अति उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
बताया जाता है कि अंगवाली उत्तरी पंचायत के पिपराटोला (टू) अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बेहरागोड़ा, पिछरी उत्तरी पंचायत के दीगार कुल्ही और हथिया पत्थर टोला में सेविकाओं, सहायिकाओं द्वारा पोषण माह को लेकर 16 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुहल्ले की महिलाओं को पोषण संबंधी महत्व को बताया गया। साथ ही एनीमिया से संबंधित जानकारी साफ, सफाई के बारे में जानकारी देते हुए कई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई।
पेटरवार प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) सोनी गुप्ता ने 16 सितम्बर को बताया कि वे पूरे प्रखंड क्षेत्र की आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंचकर कार्यक्रमों की जानकारी भी ले रही हैं।
150 total views, 1 views today