एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा का 23 अप्रैल को विधिवत समापन किया गया।
पोषण पखवाड़ा जागरूकता कार्यशाला समापन के अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. गोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में विधिवत् दीप प्रज्ज्वलित कर किए गए। मौके पर उन्होंने कहा कि बीते आठ अप्रैल से 23 अप्रैल तक मनाए जाने का निर्देशन प्राप्त हुआ था। इस निर्देशन के आलोक में 17 अप्रैल से गोद लिए गांव दक्षिणी पंचायत के बाजार टांड़ कथारा में एनएसएस के स्वयं सेवकों की मदद से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती रही और रहिवासियों को जागरूक किया गया।
डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि पोषण पखवाड़ा महिलाओं व बच्चों का मुख्य ध्यान केंद्रित करते हुए पौष्टिक भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम है। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि पोषण पखवाड़ा कुपोषण को दूर कर समाज में जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक शक्तिशाली मंच के रूप में उभरा है।
कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास ने कहा कि अच्छा पोषण प्यार, देखभाल और शुरुआती सीखने के अनुभव समाज को एक स्वस्थ, स्मार्ट व खुशहाल बनने में मदद कर सकता है। अन्य वक्ताओं यथा डॉ सुशांत बैरा, सदन राम ने भी अपने अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया जिनमें सुमीत कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, तनु कुमारी, कुमकुम कुमारी, आंचल कुमारी, युवांशी कुमारी, गीता कुमारी आदि शामिल थे। स्लोगन के अंतर्गत सही पोषण देश रोशन की बात कही गयी। पोषण युक्त आहार अपनाएं, स्वस्थ जीवन पाएं जैसे नारे लगे। मंच संचालन डॉ प्रभाकर कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने किया।
पोषण पखवाड़ा समापन कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ सुशांत बैरा, डॉ शशि कुमार, रविंद्र कुमार दास, सदन राम आदि कॉलेज कर्मियों, एनएसएस स्वयं सेवकों व छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
41 total views, 41 views today