प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल में 13 मई को नर्सिग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीवीसी अस्पताल में कार्यरत समस्त नर्सो द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर नर्सिग दिवस का आयोजन किया गया।
नर्सिग दिवस के मौके पर दामोदर घाटी निगम (दाघानि) बीटीपीएस अस्पताल के डीजीएम (स्वास्थ) डॉ एस के झा द्वारा सभी नर्सो को उपहार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद डीवीसी मजदूर संघ बीटीपीएस के सचिव राजदेव सिंह एवं संयुक्त सचिव शाहिद इकराम द्वारा अस्पताल की सभी नर्सो को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान पानेवालों में मुख्य रूप से नर्स रोज मेरी, शीला एम.आर., विमला एफ ठाकुर, संगीता कुमारी, पी.टी.वी. राज, कुमारी अर्चना, सुषमा खलखो, पार्वती कुमारी, रूपा महतो आदि शामिल रहीं। सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर डॉ संगीता रानी, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रकाश नायक, कार्यालय अधीक्षक ए एम कैफी एवं समस्त अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।
152 total views, 1 views today