विद्यालय में छात्रों की संख्या सीट से अधिक

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां प्लस टू विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या निर्धारित सीट से अधिक रहने से अभिभावकों में कोविड संक्रमण का डर सताने लगा है।

जानकारी के अनुसार गोमियां में एकमात्र प्लस टू हाई स्कूल       (Sole Plus Two High School) होने के कारण यहां बच्चों की संख्या सीट से अधिक है। इतनी अधिक है कि एक दिन छात्राएं आती है तो दूसरे दिन छात्र। एक कक्षा में करीब डेढ़ सौ से 200 की संख्या में छात्र अध्ययनरत हैं।

उक्त विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के अनुसार इतनी संख्या में बच्चे होने के कारण अध्ययन कार्य में भी काफी मुश्किल होती है। वैश्विक महामारी कोरोना का असर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ, लेकिन फिर भी एक बेंच में 4 से 5 बच्चे बैठने के लिए मजबूर हैं।

छात्राओं ने कहा कि इस तरह हमारी पढ़ाई में असर पड़ रहा है। आने वाले परीक्षा में यही हाल रहा तो हमारे रिजल्ट पर भी इसका असर पड़ेगा। छात्राओं ने सरकार से अतिरिक्त कमरे की मांग की है। वहीं छात्रों के अभिभावकों ने आशंका जाहिर किया है कि ऐसी स्थिति में यहां पढ रहे छात्रों में कोरोना संकट बढ़ने की संभावना है।

इस बावत स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि स्कूल का रिजल्ट बहुत ही अच्छा है। पठन-पाठन के कार्यों में कहीं कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब तक स्कूल में बड़े कमरों की व्यवस्था नहीं होगी तब तक मुश्किलें रहेगी। शिक्षकों ने कहा कि गोमियां प्रखंड में दो और प्लस टू स्कूल है। लेकिन गोमियां में एक और प्लस टू स्कूल की आवश्यकता है।

 740 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *