प्रहरी संवाददाता मुंबई। चेंबूर के जेन हॉस्पिटल में ऑन्कोलॉजी विभाग का उद्घघाटन अभिनेता महेश मांजरेकर (Actor Mahesh Manjrekar) ने किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल (Hospital) के निदेशक डॉ. रॉय पाटनकर, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट नीलेश लोकेश्वर, डॉ. अद्वैत गोरे, डॉ. वैशाली रॉय पाटनकर, आदि।
सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट तनवीर अब्दुल मजीद भी मौजूद थे। जेन मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल (Zen Multi Specialty Hospital) में अब कैंसर के मरीजों के लिए 11 बेड का अत्याधुनिक ऑन्कोलॉजी विभाग झेन आँन्को केअर के नाम से शुरू किया है।
169 total views, 1 views today