मुश्ताक खान/मुंबई। पवई बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन और अश्विन मलिक मेश्राम फाउंडेशन द्वारा संयुक्त एक दिवसीय टीकाकरण केंद्र का उद्घघाटन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress committee) के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ (नसीम) खान ने पवई स्थित हीरानंदानी गार्डन में किया। इस अवसर पर एसोसिएशन और फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार मनपा (Manpa) के पवई स्थित हीरानंदानी गार्डन में एक दिवसीय टीकाकरण का भव्य आयोजन किया गया। एसोसिएशन और फाउंडेशन (Association and foundation) द्वारा आयोजित टीकाकरण में बड़ी संख्या में लोगो ने लाभ लिया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्विन मलिक मेश्राम, रामभाऊ गजकोश, अश्वेत अध्यक्ष अतुल मघाडे, जिला सचिव हरीश दुबे, सुरेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक एवं कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा पांडे, स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
252 total views, 1 views today