ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड स्टेट बार काउंसिल सदस्य उच्च न्यायालय रांची की अधिवक्ता रिंकू भगत 19 जुलाई को तेनुघाट पहुंची।
तेनुघाट पहुंचकर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्यों से मिलकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया एवं झारखंड स्टेट बार कौंसिल से मिलने वाली मेडिक्लेम वेलफेयर ट्रस्ट से मिलने वाली मेडिक्लेम तथा अधिवक्ता पेंशन स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी। साथ हीं मेडिक्लेम फॉर्म भी अधिवक्ता के बीच वितरित किया।
इस अवसर पर रिंकू भगत (Rinku bhagat) ने अधिवक्ताओं को बताया कि वह अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहें। इस मौके पर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, वरीय अधिवक्ता कामेश्वर मिश्रा, सुभाष कटरियार, सुशील कुमार सिंह, हरे कृष्णा सिंह, रविंद्र नाथ बोस, प्रसनजीत चटर्जी, विनोद गुप्ता, रितेश कुमार जयसवाल, कनक कुमार, संजय कश्यप, तेज नारायण महतो, अरुण कुमार प्रसाद सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद थे।
410 total views, 1 views today