प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। हाल ही में बिहार के हर जिलों में साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए विशेष थाने की सुरुआत की गई है। इसी क्रम में हाजीपुर महिला थाना परिसर में जिलाधिकारी यशपाल मीणा औऱ एसपी वैशाली रविरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से साइबर सेल थाने का शुभारंभ किया।
साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए मौजूदा समय में महनार के एसडीपीओ को थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही उनके मातहत एक इंस्पेक्टर सहित दो सबइंस्पेक्टर तीन डाटा ऑपरेटर औऱ एक सिपाही को थाने में तैनात किया गया है।
इस अवसर पर वैशाली के एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि जिले में साइबर थाना नही रहने से साइबर अपराध से सम्बंधित मामले के अनुसंधान में विलंब होता था, मौजूदा टेक्नोलॉजी के युग मे साइबर अपराध काफी बढ़ रहे हैं।
अपराधियों द्वारा बैंक खाते से अवैध रूप से पैसे की निकासी, हैकिंग, बुलीग, ऑनलाइन थ्रेट, चैट ब्लैकमेलिंग से सम्बंधित शिकायतों को इस थाने में दर्ज किया जायेगा। इसके बाद विभाग के साइबर एक्सपर्ट द्वारा जांच की जाएगी।
209 total views, 1 views today