मुश्ताक खान/मुंबई। कुर्ला पश्चिम (Kurla West) के प्रबोधन प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ ‘प्रवेशोत्सव’ मनाया गया।
सोमवार को ढोल नगाड़ों के साथ छात्र एवं छात्राओं का स्वागत किया गया। इससे पूर्व विद्यालय को फूलों और रंगोली से सजाया गया था। लंबी छुट्टियों के बाद खुद का स्वागत होता देख छात्र बड़े ही उत्साह के साथ स्कूल (School) में प्रवेश कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश द्वार के पास स्कूल और सभी शिक्षक स्वागत के लिए मौजूद थे। उन्होंने छात्रों का फूलों से स्वागत किया। वहीं स्कूल में मौजूद छात्राओं की आरती उतारी गई। संस्था के अध्यक्ष भाऊ कोरगांवकर, ट्रस्टी शलाका कोरगांवकर, अनिल गलगली और अजय शुक्ला द्वारा छात्रों को पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं।
इस अवसर पर स्कूल में पहली बार इंटरेक्टिव डिजिटल बोर्ड (Interactieve digital board) लगाया गया। इसका उद्घघाटन सुधीर मल्होत्रा और माया मल्होत्रा ने किया। इस मौके पर पत्रकार प्रसाद मोकाशी, वर्षा तवारे, नीलेश कोरगांवकर, प्रधानाध्यापिका विद्या फालके, प्रधानाध्यापिका विशाखा परब, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
113 total views, 1 views today