विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में चितु रहिवासी 24 वर्षीय युवती संगीता (Sangita) (काल्पनिक नाम) ने आई ई एल थाना प्रभारी से लगाई सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इस संबंध में आईईएल थाना प्रभारी जमुना चौधरी ने बताया कि पीड़िता द्वारा फोन कर जानकारी दी गई कि विगत 2 वर्षों से वह कर्माटांड़ रहिवासी अपने प्रेमी संतोष रविदास के साथ प्रेम कर रही है। लॉकडाउन से पहले दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना था जिससे वह 6 महीने की गर्भवती भी है। युवती के परिवार वाले जबरन उस पर दबाव बना रहे हैं, कि वह गर्भपात करा ले और शादी ना करे। संगीता का कहना है कि अगर उसके परिजनों द्वारा लड़का या उसके परिवार वालों के खिलाफ कोई शिकायत करने आते हैं तो कृपया करके शिकायत दर्ज ना की जाए क्योंकि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती द्वारा फोन कर सूचना मिलते ही युवती के घर दल बल के साथ जाकर उसे सुरक्षित थाने लेकर आए। उसके बाद माहेर संस्था में संगीता को सुरक्षित रखा गया। फोन कर उसके प्रेमी 26 वर्षीय संतोष रविदास से संपर्क कर उसे बुलाया गया और दोनों की मर्जी से साथ भेज दिया गया।
247 total views, 1 views today