विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सड़क सुरक्षा को लेकर गोमियां मोड़ में नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा गीत गाकर रहिवासियों को जागरूक किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ स्थित स्टैंड में झारखंड की राजधानी रांची से आयी शक्ति ग्रुप की ओर से 30 जनवरी को सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया। ग्रुप में शामिल युवा एवं युवक्तियों ने गीत गाकर सड़क सुरक्षा के संबंध में रहिवासियों को जागरूक किया।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए उसामुल हक ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से राज्य के 17 जिला में सड़क सुरक्षा के लिए रहिवासियों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग विभाग द्वारा 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। बताया गया कि बीते वर्ष 2023 में 309 सड़क दुर्घटना में कुल 219 व्यक्तियों की मौत हो गई, जिसमें 70 प्रतिशत मौत बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने के कारण हुई है। वहीं वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने से दुर्घटनाएं और बढ़ गई है। इसलिए दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी बरतने की बात बताई गई।
404 total views, 1 views today