एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला। (Samastipur district) के हद में खानपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया पद के संघर्षशील महिला उम्मीदवार रतन देवी के चुनाव चिन्ह काठ गाड़ी छाप के समर्थन में 31 अक्टूबर को जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। मौके पर कई गणमान्यों ने उनके पक्ष में मतदाताओं को करने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार खानपुर पंचायत क्षेत्र के चक्का, तीनवटिया चौक, चक मिल्की, खानपुर तीनवटिया, नोनिया टोल, पूर्वारी टोल, ब्लाक रोड, चक्का टोला, रंजीतपुर आदि चौक-चौराहों, टोला- मुहल्ला में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता राजनीतिक कार्यकर्ता विजय कुमार आजाद एवं प्रेमानंद सिंह ने बारी- बारी से किया।
इस अवसर पर आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Surendra Prasad singh), सुनील कुमार, महिला नेत्री बंदना सिंह, छात्र नेत्री प्रिति कुमारी समेत उम्मीदवार रतन देवी ने सभा को संबोधित करते हुए आगामी तीन अक्टूबर को ईवीएम का बटन दबाकर काठ गाड़ी छाप को विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की।
409 total views, 1 views today