आंदोलन के समर्थन में राजधानी चौक पर मानवश्रृंखला में ग्रामीणों से भाग लेने की अपील
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। दिल्ली (Delhi) में जारी किसान आंदोलन (Peasant movement) में एकजुटता प्रकट करने हेतु 30 जनवरी को आहूत मानवश्रृंखला में व्यापक भागीदारी दिलाने को लेकर 28 जनवरी को महागठबंधन के घटक दलों राजद, भाकपा माले, भाकपा, माकपा, कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से टेम्पू- लाउडस्पीकर प्रचार ताजपुर प्रखंड के विभिन्न वार्डों में चलाया गया। संबंधित चौक- चौराहों पर गठबंधन के नेताओं द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों से 30 जनवरी को बाजार क्षेत्र के राजधानी चौक पर 11 बजे आहूत पदयात्रा में बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की गई।
आयोजित नुक्कड़ सभा व पदयात्रा का राजद के प्रखंड अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, जफरे आलम, इनौस के आशिफ होदा, राकी खान, मो. सदीक, मुजफ्फर ईमाम, नौशाद तौहीदी, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह समेत गठबंधन के अन्य नेताओं ने नेतृत्व किया।
315 total views, 1 views today