एस.पी.सक्सेना/बोकारो। 17 जनवरी से 15 फरवरी तक चलनेवाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 13वे दिन 29 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास नगर निगम के आईटीआई मोड़ (ITI Turn) में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यहाँ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही जागरूकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही बताया गया कि सड़क सुरक्षा अभियान या पुलिस के डर से हेलमेट का प्रयोग नहीं करें। इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण व अनिवार्य काम समझे। वाहन चलाते समय हेलमेट रक्षा कवच का कार्य करता है। इस अवसर पर उपस्थित सभी राहगीरों व् रहिवासियों के बीच पोस्टर व पंपलेट का वितरण भी किया गया।
287 total views, 2 views today