सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। नक्सलियों के आत्मसमर्पण नीति को लेकर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा बाजार स्थित आईटीआई प्रांगण में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक देखने बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण रहिवासी जुटे।
जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को गुवा थाना के गुवा बाजार स्थित आईटीआई के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के दिशा निर्देशन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत इंद्रधनुष संस्था चाईबासा द्वारा उग्रवाद के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक नया सवेरा के माध्यम से समाज से भटके नक्सलियों के आत्मसमर्पण नीति को लेकर मुख्य धारा में लाने के हेतु कार्यक्रम किया गया।
गुवा थाना के हद में करीब 15-20 नक्सल प्रभावित गांव से ग्रामीण मुण्डा, डाकुवा, मानकी एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर कार्यक्रम को देखा।
कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर द्वारा रहिवासियों को जागरूक किया गया तथा नुक्कड़ नाटक के महत्व पर प्रकाश डालकर समाज से भटके लोगों को सरकार की सरेंडर पॉलिसी के तहत सरेंडर करने की अपील की। उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस नुक्कड़ नाटक को काफ़ी सराहा।
गुवा थाना एसआई धनंजय कुमार सिंह ने रहिवासियों से आह्वान किया कि जंगल कि जिंदगी छोड़ परिवार, समाज के साथ खुशहाल जिंदगी जीने हेतु सरकार के आत्म समर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत चाईबासा पुलिस सभी समाज से भटके लोगों का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को कई प्रकार की सुविधाएं देने का प्रावधान है।
191 total views, 1 views today