एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला में छात्र जोड़ो अभियान के तहत सदस्यता अभियान की शुरुआत 15 सितंबर को जिला के हद में बेरमो स्थित कृष्ण बल्लभ महाविद्यालय (केबी कॉलेज) में एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल द्वारा किया गया।
मौके पर एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी प्रताप शेखर, बोकारो जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ऋतिक रोशन सिंह, सोनू रॉय, एनएसयूआई के बेरमो विधानसभाध्यक्ष रितेश प्रसाद, आयुष पांडेय, अभय सिंह, विनय चौहान, सनोज कुमार, रोमी व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ऋतिक रोशन सिंह ने कहा कि केबी कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं जो एनएसयूआई से जुड़े हो या नहीं आप सभी के लिए सदैव कॉलेज प्रबंधन के पास आवाज उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि छात्र एकता की बदौलत ही अबतक देश में बड़े बड़े आंदोलन किया गया है। जिससे सरकार को झुकना पड़ा है।
इसलिए आप अपने आप को पहचाने। एनएसयूआई जिला प्रभारी प्रताप शेखर ने कहा की बोकारो जिला के हद में आने वाली सभी कॉलेजों में सदस्यता अभियान को चलाया जाएगा तथा आने वाले समय में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई अपनी दावेदारी पूरे मजबूती के साथ रखेगी।
मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी प्रताप शेखर, बोकारो जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ऋतिक रोशन सिंह, सोनू रॉय, एनएसयूआई के बेरमो विधानसभाध्यक्ष रितेश प्रसाद, आयुष पांडेय, अभय सिंह, विनय चौहान, सनोज कुमार, रोमी व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
136 total views, 1 views today