एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के. बी. कॉलेज बेरमो द्वारा 11 फरवरी को बोकारो जिला के हद में बोड़िया दक्षिणी पंचायत में फाईलेरिया मुक्त समाज निर्माण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के संरक्षण और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में गोद लिए बोरिया गांव में फाईलेरिया मुक्त समाज निर्माण हेतु फाईलेरिया और सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि एनएसएस यूनिट सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी जागरूकता अभियान चलाकर समुदाय को जागरूक करते हैं। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि एनएसएस का मूलमंत्र सेवा है। सेवा ही हमारा संकल्प है। फाईलेरिया मुक्त समाज निर्माण करने में हम सभी सरकार के साथ हैं।
मौके पर स्वयं सेवकों में जागृति कुमारी, आरती कुमारी, सूरज देव साव, मिलन कुमार गुप्ता, तनीषा कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, कोमल कुमारी, रक्षा कुमारी साव, राहुल केवट, तस्लीम अख्तर आदि ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण और निबंध के माध्यम से फाईलेरिया के लक्षणों, कारणों, बचाव की जानकारी दी। यह भी बताया गया कि मच्छरों के काटने से यह बीमारी होती है। साथ हीं कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 से 25 फरवरी तक घर घर जाकर निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसे आप अवश्य लें।
दवाएं अनुमंडलीय अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र, ग्राम टोला की बूथों पर भी उपलब्ध कराया गया है। इस जागरूकता अभियान में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, ग्रामीणों में मालती देवी, फुलवा देवी, मनोज कुमार, राजेश डोम समेत स्वयं सेवक आदि शामिल थे।
42 total views, 42 views today