एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो के एनएसएस स्वयं सेवक जागृति कुमारी आठवें पूर्वोत्तर युवा महोत्सव में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद का प्रतिनिधित्व करेंगी।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आठवें चार दिवसीय पूर्वोत्तर युवा महोत्सव का आयोजन सिक्किम की राजधानी गंगटोक में किया जा रहा है। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के अंतर्गत के. बी. कॉलेज बेरमो की जागृति कुमारी का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से किया गया है। जागृति पूर्व में दस दिवसीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर, छह राज्यों की सेंट्रल जोन शिविर में भाग ले चुकी हैं।
चार दिवसीय आठवें पूर्वोत्तर युवा महोत्सव में झारखंड राज्य से चार स्वयं सेवक शामिल होंगे, जिनमें एक विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के क बी. कॉलेज बेरमो की जागृति कुमारी, दूसरा रांची यूनिवर्सिटी, तीसरा विनोबा भावे यूनिवर्सिटी एवं चौथा सिद्धों कान्हु मुर्मू यूनिवर्सिटी से चयन किया गया है। बिहार राज्य से भी चार अलग अलग यूनिवर्सिटी के चार उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले स्वयं सेवकों का चयन हुआ है।
राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय पटना, बिहार एवं झारखंड राज्य के आठों स्वयं सेवक के लिए डॉ प्रभाकर कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी एनएसएस के बी कॉलेज बेरमो को टीम लीडर बनाया गया है। एनएसएस स्वयं सेवक जागृति और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर को टीम लीडर चुने जाने को लेकर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ साजन भारती, डॉ अरुण रंजन, डॉ शशि कुमार, दी सुशांत बैरा, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, मो साजिद, रवि यादविन्दु आदि कॉलेज कर्मियों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि इस उपलब्धि से केबी कॉलेज का नाम ऊंचा हुआ है।
25 total views, 25 views today