एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज बेरमो की एनएसएस टीम राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (नेशनल इंटेग्रेशन कैंप) के लिए चार नवंबर को हरियाणा के भिवानी रवाना हो गयी। उक्त जानकारी केबी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि चौधरी वंशी लाल यूनिवर्सिटी भिवानी हरियाणा में आगामी छह नवंबर से बारह नवंबर तक राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद की अंगीभूत ईकाई केबी कॉलेज बेरमो की एनएसएस टीम रवाना हो गयी।
ज्ञात हो कि के बी कॉलेज बेरमो की एनएसएस टीम झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके लिए केबी कॉलेज के पांच पुरुष स्वयं सेवकों में अनूप मजूमदार, सुमीत कुमार सिंह, मिलन कुमार गुप्ता, पीयूष कुमार मंडल, सुमीत सिंह एवं पांच महिला स्वयं सेवकों में कुमकुम कुमारी, आंचल कुमारी, शालिनी चौधरी, प्रज्ञा कुमारी, रिचा प्रजापति शामिल है। साथ में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार को टीम लीडर का दायित्व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तय किया गया है।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने शिविर में हिस्सा लेने वाले एनएसएस स्वयं सेवकों को शुभ कामनाएं देकर रवाना किया। इसके अलावा प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो समेत कॉलेज कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम आदि ने टीम को शुभकामनाएं दी है।
51 total views, 1 views today