प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 20 के ढोरी बस्ती सौतारडीह में नप द्वारा दस वर्ष पूर्व किए गए डीप बोरिंग को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने इस जलापूर्ति योजना को अपने विधायक मद से मोटर, पाइप, स्विच, वाटर टंकी आदि लगाकर 26 मार्च को चालू किया।
इस योजना का उद्घघाटन फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया। इस मौके पर नप अध्यक्ष सिंह ने कहा कि दस साल पहले फुसरो नगर परिषद द्वारा यहां डीप बोरिंग कराया गया था, लेकिन कुछ कारणवश यह योजना चालू नहीं हो पाया।
इसके बाद यह मामला बेरमो विधायक अनूप सिंह के संज्ञान में आया। विधायक ने अपने विधायक मद से एक लाख की लागत से यह योजना चालू किया, जिससे यहां के रहिवासियों को पानी की समस्या हल हो गई। इसके लिए फुसरो नगर परिषद की ओर से उन्हें बहुत-बहुत साधुवाद।
उन्होंने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना जल्दी चालू होने वाले हैं। लाभुक जल्द से जल्द अपना कनेक्शन ले लें। नप चेयरमैन सिंह ने कहा कि फुसरो नगर परिषद सभी वार्डों में विकास को लेकर कृत संकल्पित है।
उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना के लिए लाल कार्डधारियों को निःशुल्क कनेक्शन दिया जाएगा। इस योजना का लाभ सभी 28 वार्ड के रहिवासियों को मिलेगा।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता उत्तम सिंह, वार्ड पार्षद वीणा देवी, पूर्व वार्ड पार्षद विलासी देवी, मोहन गिरी, धीरज गिरी, प्रदीप महतो, ललन रवानी, बबलू गिरी, अशोक रवि, ब्रजेश महतो, सोमरी देवी, कल्याणी देवी आदि उपस्थित थे।
143 total views, 1 views today