गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर परिषद कार्यालय सभागार में बीते 24 दिसंबर को नगर परिषद कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता नगर परिषद सभापति संगीता कुमारी तथा संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने की।
जानकारी के अनुसार नप कार्यकारिणी समिति की बैठक में आधा दर्जन से अधिक एजेंडों पर चर्चा की गयी। साथ हीं विकास योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर रणनीति बनायी गयी।
बैठक में मुख्य रूप से कौनहारा घाट पर दाह-संस्कार के लिए आये परिवारजनों से मल्लिक द्वारा मनमाने तरीके से पैसे की मांग पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया तथा अंतिम संस्कार के लिए आने वालो का निबंधन करने के लिए कार्यालय स्थापित करने को लेकर प्रस्ताव लिया गया। इसके साथ ही कौनहारा घाट पर शव के अंतिम संस्कार तथा आमजनों के स्नान एवं पूजा के लिए अलग-अलग घाट निर्धारित करने को लेकर एजेंडा तय किया गया।
बैठक में हाजीपुर सदर विधायक अवधेश सिंह, उप सभापति कंचन कुमारी, सभी वार्ड पार्षद के साथ अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे। ज्ञात हो कि, हाजीपुर नगर परिषद कार्यालय सभागार में संपन्न कार्यकारिणी समिति की बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति संगीता कुमारी ने नप क्षेत्र के विकास को लेकर चलायी जाने वाली योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। नप हाजीपुर की बैठक में कौनहारा घाट पर अब दाह संस्कार में डोम राजा ₹ 1100 लेंगे। शहर के सभी वार्डो में सामुदायिक भवन एवं शौचालय का निर्माण कराया जाएगा, तथा शहर के सभी वार्डो के मुख्य सड़कों में पेवर ब्लॉक्स ईट लगाया जाएगा का प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
63 total views, 1 views today