अब महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की सरकार!

3 गुप्त बैठकों ने बदल दी पूरे महाराष्ट्र की सियासी तस्वीर

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। रविवार को महाराष्ट्र में बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला, एनसीपी नेता अजित पवार पाला बदलकर एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। जबकि पहले से चल रही डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है। राजनीत के चाणक्य शरद पवार के भतीजे अजित पवार को ट्रिपल इंजन की सरकार में महाराष्ट्र का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।

अब देवेंद्र फडणवीस के साथ वो भी राज्य के डिप्टी सीएम बन गए हैं। रविवार को आनन फानन में राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अजीत पवार के साथ दिलीप वलसे पाटिल और छगन भुजबल समेत कुल 9 विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली। दावा किया जा रहा है कि अजित पवार ने चाचा शरद पवार से बगावत करते हुए 40 विधायकों के साथ पार्टी तोड़ी है।

सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे गेम को बहुत ही सीक्रेट तरीके से सेट किया गया था। शरद पवार पुणे थे, उधर मुंबई में ये पूरा सियासी चक्रव्यूह रचा जा रहा था। अजित पवार ने एनसीपी विधायकों के साथ बैठक की, उधर भाजपा और शिवसेना शिंदे ग्रुप की बैठकें होती रहीं। राज्य में तीन सियासी दलों की बैठक चल रही थी, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

गौरतलब है कि इन तीन ‘गुप्त बैठकों’ ने महाराष्ट्र का सियासी समीकरण ही बदल दिया है। अचानक पता चला कि अजित पवार एनसीपी के कुछ विधायकों के साथ राजभवन पहुंच गए हैं। फिर पता चला कि सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी वहां मौजूद हैं। देखते ही देखते महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर हो गया और अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए। इस तरह अजित पवार ने चाचा शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए एनसीपी विधायकों के साथ बड़ा सियासी खेला कर दिया।

अजीत की मांगों पर 6 जुलाई को फैसला लेंगे- पवार

अजीत पवार की बगावत के बाद अब शरद पवार के पास कुल 14 विधायक बचे है। पुणे में शरद पवार ने कहा है कि हम अजीत पवार की मांगों पर 6 जुलाई को फैसला लेंगे। इस सियासी ड्रामे के बाद एनसीपी के प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने कहा है कि इस शपथ ग्रहण समारोह को पार्टी की तरफ से कोई मान्यता नहीं है। बताया जाता है कि अजीत पवार के घर पर सुुप्रिया सूले ने उन्हें मनाने की भी कोशिश की औऱ विधायकों के साथ बैठक भी की।

डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई- सीएम शिंदे

शपथ ग्रहण समारोह के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अब हमारे पास एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री हैं। डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है। महाराष्ट्र के विकास के लिए मैं अजीत पवार और उनके नेताओं का स्वागत करता हूं। अजीत पवार का अनुभव महाराष्ट्र को मजबूत करने में मदद करेगा।

 290 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *