शहर में अब आधी रात में भी खुलेगी दवा दुकानें

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। गिरिडीह शहर में रात्रि में भी दवा नहीं मिलने की समस्या अब समाप्त हो जाएगी। गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के साथ 24 अक्टूबर को बैठक के बाद दवा विक्रेता संघ ने रात्रि में कुछ दवा दुकानों को खुला रखने का निर्णय लिया।
बैठक में उपायुक्त ने संघ को आश्वस्त किया कि रात्रि में जो भी दवा दुकान खुली रहेगी, उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। इस संबंध में नगर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। पूर्व में गिरिडीह शहर में रात 9 बजे के बाद लगभग सभी दवा दुकाने बंद हो जाती थी। जिससे मरीजों को रात में दवा नहीं मिल पाता था। इस मुद्दे को उठाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस संबंध में उपायुक्त को निर्देश दिए थे। उपायुक्त के साथ बैठक में दवा विक्रेता संघ के सचिव सुजीत कपिस्वे ने कहा कि रात्रि में दवा उपलब्ध होने में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने पर रहिवासी मोबाइल क्रमांक 6204030057 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्हें दवा मुहैया करा दी जाएगी।
बैठक में अस्पताल के निकट के दवा दुकानदारों ने बताया कि उन लोगों के अस्पताल 24 घंटे खुला रहता है। इस दौरान दवाई रात में भी उपलब्ध रहती है। अस्पताल के नजदीक अस्पताल के सामने स्थित दुकानदारों ने आश्वस्त किया कि उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर से रात में दवा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही रात 12 बजे तक अस्पतालों के नजदीक संस्थान खुला रहेगा, जहाँ दवा खरीदे जा सकेंगे।

कार्यालय संवाददाता/

 271 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *