प्रहरी संवाददाता/मुंबई। सुपर हिट टेलीविजन शो (Super Hit Television Show) ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सबसे शानदार किरदारों में से एक मलखान का रोल था। इसे निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान का निधन शनिवार 23 जुलाई को हो गया।
बताया जाता है कि शनिवार को दीपेश भान क्रिकेट (Cricket) खेलते हुए गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। महज 41 साल के दीपेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दीपेश के निधन से उनके फैन्स के साथ-साथ सिनेमा जगत भी हैरान है। लोग लगातार सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
पीछे छोड़ गए पत्नी और एक बेटा
बता दें कि साल 2019 में दीपेश ने दिल्ली (Delhi) में शादी रचाई थी, उनका एक बच्चा भी है। ‘भाभीजी घर पर हैं!’ में ‘टीका’ का किरदार निभाने वाले एक्टर वैभव माथुर ने भी दीपेश के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, “हां अब वो नहीं रहे। दीपेश के निधन की खबर पर एक्ट्रेस कविता कौशिक ने दुख जताया है। उन्होंने कहा की वह अपनी पत्नी, एक साल के बच्चे और अपने माता-पिता को पीछे छोड़ गए है।
201 total views, 1 views today