बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी

ग्यारह चरणों में होगा पंचायत चुनाव

एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही 24 अगस्त से बिहार (Bihar) में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। बिहार में कुल ग्यारह चरणों में पंचायत चुनाव कराया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दीपक प्रसाद (Deepak Prasad) ने बताया कि अधिकतर जिले में 10 चरणों में चुनाव होंगे। मानसून खत्म होने के साथ पंचायत चुनाव शुरू हो जाएगा। पहला चरण का चुनाव 24 सितंबर को शुरू होगा।

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंड में चुनाव होंगे। कुल 11 चरण में चुनाव होंगे। जबकि दूसरा चरण 29 सितंबर, तीसरा चरण 8 अक्टूबर और अंतिम चरण का चुनाव 11 दिसंबर को होगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 11वें चरण में चुनाव शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव ईवीएम से होगा। इस ईवीएम को लगातार विभाग ट्रैक करता रहेगा। आचार संहिता का पालन पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं के अलावा सत्ताधारी दल के प्रतिनिधियों को भी करना होगा।

बताया गया कि पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों में, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों में, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में, 5वें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में चुनाव होगा।

जानकारी के अनुसार पटना जिला में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा। दूसरे चरण में पालीगंज प्रखंड में, तीसरे चरण में नौबतपुर और विक्रम प्रखंड में, चौथे चरण में दुल्हिन बाजार और बेटा प्रखंड में, पांचवें चरण में धनरूआ खुसरूपुर और संपतचक प्रखंड में, छठे चरण में पुनपुन, मसौढ़ी प्रखंड में, सातवें चरण में फुलवारी शरीफ, दनियावां और पटना सदर प्रखंड में, आठवें चरण में डेहरी, बाढ़, पंडारक में, नौवें चरण में दिनारा सूर्यपुरा फतुहा और बख्तियारपुर प्रखंड में, दसवें चरण में अथमलगोला, मोकामा, बेलछी प्रखंड में तथा 11वें चरण में दानापुर में चुनाव होगा।

भोजपुर के जिले के पीरो प्रखंड में दूसरे चरण में, जगदीशपुर प्रखंड में तीसरे चरण में तरारी प्रखंड में चौथे चरण में, बिहिया और चक पोखरी प्रखंड में पांचवें चरण में, उदवंतनगर और सहार में छठे चरण में, अगिआंव और संदेश में सातवें चरण में, आरा सदर में आठवें चरण में, कोईलवर प्रखंड में नौवें चरण में, बरखेड़ा में दसवें चरण में और शाहपुर में 11वें चरण में मतदान होगा।

कोईलवर प्रखंड में नौवें चरण में, बरहरा में दसवें चरण में और शाहपुर में 11वें चरण में मतदान होगा। कैमूर जिले के कुदरा में पहले चरण में, दुर्गावती प्रखंड में दूसरे चरण में, चैनपुर प्रखंड में तीसरे चरण में, चांद प्रखंड में चौथे चरण में, मोहनिया प्रखंड में पांचवें चरण में और छठे चरण में नुवांअ प्रखंड में चुनाव होंगे।

छठे चरण में भगवानपुर और रामपुर प्रखंड में, सातवें चरण में रामगढ़ प्रखंड में, आठवें चरण में अधौरा प्रखंड में, नौवें चरण में भभुआ में चुनाव होगा।

रोहतास के दावत और संझौली प्रखंड में पहले चरण में, रोहतास और नोहटा प्रखंड में दूसरे चरण में, काराकाट में, तीसरे चरण में सासाराम और तिलौथू प्रखंड में चौथे चरण में, बिक्रमगंज और अकाली गोला प्रखंड में पांचवें चरण में, अनोखा और नासरीगंज प्रखंड में छठे चरण में, शिव सागर और चेनारी प्रखंड में सातवें चरण में, कोचस और डिग्री प्रखंड में आठवें चरण में, दिनारा और सूर्यपुरा प्रखंड में नौवें चरण में, राजपूत और घोसवारी में दसवें चरण में तथा मनेर में 11वें चरण में चुनाव होगा।

चुनाव आयोग के अनुसार नालंदा जिले में पहले चरण में किसी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा। दूसरे चरण में 33 और गिरियक प्रखंड में तीसरे चरण में, सिलाओ और नगरनौसा प्रखंड में चौथे चरण में, इस्लामपुर और राजगीर प्रखंड में पांचवें चरण में, बेल और एकंगर सराय प्रखंड में छठे चरण में, परवलपुर बिहार शरीफ में सातवें चरण में, चंडी नूरसराय में आठवें चरण में, सरमेरा-हरनौत में नवें चरण में, बंद हिलसा में दसवें चरण में, आदि।

कतरीसराय में 11वें चरण में अस्थावां और करायपरसुराय में चुनाव होगा। गया जिले में पहले चरण में बेलागंज खिजरसराय, दूसरे चरण में टिकारी, गुरुवा, तीसरे चरण में मोहरा, अतरी और नीमचक बथानी, चौथे चरण में कोच गुरुवा, पांचवें चरण में फतेहपुर वजीरगंज छठे चरण में बांके बाजार शेरघाटी आमद,, सातवें चरण में बोधगया टनकुप्पा और डोभी, आठवें चरण में इमामगंज डुमरिया, नौवें चरण में मानपुर परैया नगर प्रखंड और दसवें चरण में मोहनपुर बाराचट्टी में चुनाव होंगे। 11वें चरण में किसी भी प्रखंड में नहीं चुनाव होगा।

नवादा में पहले चरण में गोविंदपुर, दूसरे चरण में कोआकोल, तीसरे चरण में रजौली, चौथे चरण में अकबरपुर, पांचवें चरण में पकरीबरावां, छठे चरण में मेसकॉल, सिरदला प्रखंड में होंगे चुनाव। सातवें चरण में वारसलीगंज, काशीचक आठवें चरण में नवादा, नारदीगंज प्रखंड में, नौवें चरण में नरहट, हिसुआ दसवें चरण में रोह और 11वीं चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा।

जहानाबाद में पहले चरण में, काको प्रखंड में दूसरे चरण में, घोषी प्रखंड में, तीसरे चरण में रतनीफरीदपुर प्रखंड में, चौथे चरण में हुलासगंज प्रखंड में, पांचवें चरण में जहानाबाद प्रखंड में, छठे चरण में मोदनगंज प्रखंड में, सातवें चरण में मखदुमपुर प्रखंड में चुनाव होंगे।

यहां 7 चरणों में चुनाव कराये जायेंगे। अरवल जिले के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में पहले चरण में अरवल में, दूसरे चरण में कुर्था में तीसरे चरण में कलर में, चौथे चरण में गर्मी में पांचवें चरण में चुनाव होगा। अरवल में 5 चरणों में ही चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

सारण जिले में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं है। दूसरे चरण में मांझी में, तीसरे चरण में गरखा में, चौथे चरण में मशरक और पानापुर में, पांचवें चरण में इसुआपुर और तरैया प्रखंड में, छठे चरण में दिघवारा और सोनपुर प्रखंड में, सातवें चरण में रिविलगंज जलालपुर और नगरा प्रखंड में, आदि।

आठवें चरण में लहलादपुर और बनियापुर प्रखंड में नवें चरण में, छपरा सदर और एकमा प्रखंड में दसवें चरण में अमनौर और मढ़ौरा प्रखंड में तथा 11वें चरण में परसा दरियापुर और मकेर प्रखंड में चुनाव होगा।सिवान जिले में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा। दूसरे चरण में सिवान सदर में चुनाव होगा।

तीसरे चरण में हुसैनगंज और हसनपुर प्रखंड में चुनाव होगा। चौथे चरण में गुठनी, मैरवा और नौतन प्रखंड में चुनाव होगा। पांचवें चरण में पचरुखी आंदर प्रखंड में चुनाव होगा। छठे चरण में बड़हिया प्रखंड में चुनाव होगा। सातवें चरण में गोरिया कोठी और बसंतपुर में चुनाव होगा। आठवें चरण में रघुनाथपुर और सिसवन प्रखंड में, नवें चरण में भगवानपुर हाट और लकड़ीनवीगंज प्रखंड में चुनाव होगा। दसवें चरण में महाराजगंज और दारौंदा प्रखंड में चुनाव होगा। 11वीं चरण में जीरादेई और दरौली प्रखंड में चुनाव होगा। गोपालगंज जिले में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा। दूसरे चरण में विजयीपुर प्रखंड में। तीसरे चरण में भोरे में, चौथे चरण में कटैया और पंचदेवरी प्रखंड में चुनाव होंगे।

पांचवें चरण में हथुआ प्रखंड में चुनाव होंगे। छठे चरण में फुलवरिया और उचकागांव प्रखंड में चुनाव होंगे। सातवें चरण में कुचायकोट प्रखंड में चुनाव होगा। आठवें चरण में थावे मांझा में चुनाव होगा। नवें चरण में गोपालगंज और सिंधबलिया प्रखंड में चुनाव होगा। दसवें चरण में बरौली प्रखंड में चुनाव होगा। 11वें चरण में बैकुंठपुर में चुनाव होगा।

अधिसूचना जारी होने के साथ ही पंचायती राज संस्थाओं द्वारा क्रियान्वित योजनाएं प्रभावित होंगी। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना, 15वें वित्त आयोग से मिले फंड से संचालित योजनाएं और ग्रामीण क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना प्रभावी होगी।

इन योजनाओं से जुड़े जो काम पहले से स्वीकृत हैं और जिनका काम शुरू हो गया है, उन पर रोक नहीं है। नए सिरे से जिन कामों की स्वीकृति लेनी है। जिनका काम अभी शुरू नही हुआ है। उन योजनाओं का काम शुरू करने पर पूरी तरह से रोक होगी।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *