कुल 2,25,780 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल, चुनेंगे पंचायत की सरकार
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रपत्र 05 में निर्वाचन सूचना का किया प्रकाशन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। दूसरे चरण के लिए 20 अप्रैल को प्रपत्र 05 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है।
दूसरे चरण में कसमार, बेरमो एवं जरीडीह प्रखंड क्षेत्र (Jaridih block Area) में पंचायत चुनाव होगा। अभ्यर्थी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर नामांकन प्रपत्र क्रय और जमा कर सकते हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने 20 अप्रैल को अपने कार्यालय कक्ष में कही।
उपायुक्त चौधरी (Deputy Commissioner Choudhary) ने कहा कि अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन करने के लिए अंतिम तारीख आगामी 27 अप्रैल (पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक) तक होगी। नाम निर्देशन प्रपत्रों की संवीक्षा 28 से 30 अप्रैल को (पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे) तक होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने नाम वापसी आगामी 2 मई को ले सकेंगे।
निर्वाचन प्रतीक का आवंटन 4 मई को (पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य पूर्ण होने तक) होगा। दूसरे चरण में मतदान की तारीख 19 मई को (प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक) होगा। जबकि, मतगणना 22 मई को प्रातः 8 बजे से मतगणना स्थल बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर-12, बीएससिटी में होगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चौधरी ने बताया कि दूसरे चरण में कसमार, बेरमो एवं जरीडीह प्रखंड के कुल 593 मतदान केंद्रों पर कुल 2,25,780 मतदाता (69,418 कसमार, 74,748 बेरमो एवं 81,614 जरीडीह) अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
इस चरण में ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 593 है, जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 51, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 59 एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 06 निर्धारित है। जिसमें अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोग पंचायत की सरकार का चुनाव करेंगे।
उन्होंने निर्वाची पदाधिकारियों की सूची जारी की जिसमें जिला परिषद सदस्य पद (क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-06-07) अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम, समीर कुमार सिन्हा, गव्य तकनीकी पदाधिकारी जिला गव्य विकास कार्यालय बोकारो, प्रमोद कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी बोकारो, डॉ मनोज कुमार मणी, जिला पषुपालन पदाधिकारी बोकारो अपर नगर आयुक्त,चास नगर निगम का कक्ष।
जिला परिषद सदस्य पद (क्षे.नि.क्षे. सं.-17-20) सादात अनवर, अपर समाहर्ता बोकारो, विजय कुमार सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बोकारो, अविक अम्बाला, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वचछता अवर प्रमंडल बोकारो, विवेकानन्द चौधरी, कनीय सांख्यिकी सहायक जिला सांख्यिकी कार्यालय बोकारो – अपर समाहर्ता बोकारो का कक्ष।
पंचायत समिति सदस्य पद (बेरमो) अनंत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट), साजन कुमार रवानी, कनीय अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट, मो. शकीबउर रहमान, कनीय अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट, अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट) का कार्यालय, कमरा सं0-03।
पंचायत समिति सदस्य पद (कसमार) जेम्स सुरीन, भूमि सुधार उप समाहर्ता चास, कुलदीप सिंह, कनीय अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट, विशाल कुमार, कनीय अभियंता भवन अवर प्रमंडल बोकारो प्रशाखा-1 एवं 2, अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट) का कार्यालय, कमरा सं.-14। पंचायत समिति सदस्य पद (जरीडीह) चंदन कुमार, कनीय अभियंता तेनुघाट बांध प्रमंडल तेनुघाट, विकास कुमार,कनीय अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट।
मुखिया पद (बेरमो) मनोज कुमार, अंचल अधिकारी बेरमो, अवधेश प्रसाद यादव, प्रखंड प्रसार पर्यवेक्षक प्रार्थमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरमो, आलोक कुमार सिंह, कनीय अभियंता पथ निर्माण विभाग बेरमो अंचल अधिकारी बेरमो का कक्ष।
मुखिया पद (कसमार) प्रदीप कुमार शुक्ला, अंचल अधिकारी कसमार, मनोहर मोतीराम निचेत, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी कसमार, मो फिरोज, कनीय अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट अंचल अधिकारी कसमार का कक्ष।
मुखिया पद (जरीडीह) नरेश कुमार रजक, अंचल अधिकारी जरीडीह, मुकेश कुमार, कनीय अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल बोकारो (प्रतिनियुक्त जरीडीह प्रखंड), रंजीत कुमार रवानी, कनीय अभियंता लघु सिंचाई अनुमंडल जरीडीह अंचल अधिकारी जरीडीह का कक्ष।
ग्राम पंचायत सदस्य पद, प्रखंड बेरमो (सम्पूर्ण पंचायत) मधु कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो, अजीत साह, कनीय अभियंता एनआरईपी बेरमो, डॉ विद्यासागर सिंह, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो का कक्ष।
ग्राम पंचायत सदस्य पद, प्रखंड कसमार (सम्पूर्ण पंचायत) विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार, वसीम रजा, कनीय अभियंता प्रखंड कार्यालय कसमार, ददन राम, कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रशाखा कसमार प्रखंड कसमार का प्रथम तल स्थित सभा कक्ष, ग्राम पंचायत सदस्य पद, प्रखंड जरीडीह (सम्पूर्ण पंचायत) उज्जवल कुमार सोरेन, आदि।
प्रखंड विकास पदाधिकारी जरीडीह, मोहनलाल ठाकुर, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक जरीडीह, मनोज कुमार, प्र.सह.प्र.पदा. जरीडीह, भास्कर प्रसाद दास, सहायक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बोकारो (प्रतिनियुक्त जरीडीह प्रखंड) प्रखंड विकास पदाधिकारी जरीडीह का कार्यालय कक्ष।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सदस्य, ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 14 हजार रूपये, ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 85 हजार रुपये, आदि।
सदस्य पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 71 हजार एवं सदस्य जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 02 लाख 14 हजार निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के खर्च की सतत निगरानी को लेकर प्रशासन द्वारा सभी ठोस कदम उठाएं गए हैं।
उन्होंने बताया कि कसमार, बेरमो एवं जरीडीह प्रखंड के लिए तीन-तीन फ्लाइंग स्काउड टीम गठित किया गया है, जो लगातार क्षेत्र भ्रमण करेंगे। संबंधित प्रखंडों में स्टैटिक्स सर्विलांस टीम भी गठित किया गया है। व्यय निगरानी कोषांग (एक्सपेंडिचर मानीटरिंग सेल) का भी गठन किया गया है, जो अभ्यर्थियों के व्यय की मानीटरिंग करेगी।
303 total views, 1 views today