एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड राज्य (Jharkhand State) विधिक सेवा प्राधिकार रांची के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायामूर्ति अपरेश कुमार सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 12 मार्च को होना है।
इसकी सफलता को लेकर तैयारी जोरों पर है। राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व समझौता के लिए बैठक बीते एक फरवरी से जारी है। बैठक 11मार्च तक चलेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची द्वारा इसके आयोजन को लेकर 19 फरवरी को समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ऋषिकेश कुमार प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रांची, कमला कुमारी सचिव (Secretary) डालसा और दीपक कुमार दुबे सदर एसडीओ सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में पदाधिकारियों से अपील की गई कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम मामलों को चिन्हित कर निस्तारण किया जाए। इसके लिए समझौता पूर्व बैठक कर तथा पक्षकारों को मोबाईल फोन, ईमेल एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक माध्यम से जोड़कर वार्ता की जाए।
साथ हीं समझौता के माध्यम से मामलों का निस्तारण हो सके। अभी तक लगभग 10,500 पक्षकारों को नोटिस के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के लिए सूचित किया जा चुका है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा इन मामलों को चिन्हित भी किया गया है, जिनका निष्पादन आगामी 12 मार्च को होनवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में होना है।
बैठक में कहा गया कि राष्ट्रीय (National) लोक अदालत पूर्व कॉन्सिलिएशन बैठक वर्चुअल-फिजिकल एक फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस के दिन 10.30 बजे पूर्वाह्न से कार्यावधि तक रांची व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में उपस्थित होकर सचिव, आदि।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार या उनके दूरभाष क्रमांक-0651-2223351 या मोबाइल नंबर- 9852361365, 9334941801 पर संपर्क किया जा सकता है।
243 total views, 1 views today