प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो बाजार के चर्चित व्यवसायी व अंबिका ऑटोमोबाइल्स (Ambika Automobiles) के मालिक नवीनचंद्र कानाबार उर्फ नानू बाबू का आकस्मिक निधन 17 जनवरी को फुसरो शास्त्री नगर स्थित आवास पर हो गई।
इस संबंध में उनके बड़े भाई मनसुख कानाबार ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 18 जनवरी को सुबह 10 बजे हिंदुस्तान पुल के समीप दामोदर नदी के तट पर किया जाएगा। इस मौके पर जगदीश सिंह चूड़ासामा ने कहा कि नानू बाबू के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो ने कहा की स्वर्गीय नानू बाबू मृदुभाषी थे और जरुरत पड़ने पर गरीबों व असहायों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। गौरतलब है कि नानू बाबु लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। भरा पूरा परिवार छोड़ कर चल बसे। सूचना पाकर उनके शास्त्रीनगर स्थित घर में शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया।
शोक व्यक्त करने वालों में 16वीं लोकसभा के सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, विधायक कुमार जयमंगल सिंह, समाजसेवी व् ट्रांसपोर्टर गिरीशभाई कोठारी, अरुण अग्रवाल, मुन्ना सिंह, भोला सिंह, मीनू अग्रवाल, भाजपा नेता भाई प्रमोद सिंह, सुमित सिंह, दिनेश सिंह सहित नरेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, आर उनेश, कृष्ण कुमार चांडक, आदि।
आनंद अग्रवाल, चिंटू खेमका, आशुतोष कुमार सिंह, डीआईजी प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार, नारायण कानाबार, हरीश दोसी उर्फ राजू भाई, अभय सिंह, पिंटू सिंह, दीपक कुमार, शिबू महतो, मोहम्मद फिरदोस, पत्रकार नंदलाल सिंह आदि शामिल थे।
287 total views, 1 views today