विकास के लिए नए विदुषी मनीषा ज्ञान रुपी शक्ति से क्षेत्र की तस्वीर को बदलेगी
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी भाग-1 से जिला परिषद प्रत्याशी के रूप में बड़ाजामदा निवासी मनीषा कुमारी ने बीते 25 अप्रैल को जिला मुख्यालय चाईबासा में नामांकन किया।
मनीषा कुमारी नोवामुंडी भाग-1 के निवर्तमान जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा की बेटी है। यह सीट महिला के लिये आरक्षित होने की वजह से इस बार शंभू हाजरा की जगह उनकी बेटी मनीषा चुनावी मैदान में उतर रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इस सीट से दो लोगों ने नामांकन किया है, जिसमें गुवा की देवकी कुमारी और बडा़जामदा की मनीषा कुमारी शामिल हैं। संभावना है कि कुछ और लोग भी चुनावी मैदान में कूदेंगे। मनीषा अपने पिता शंभू हाजरा की विरासत बचाने और पिछले पांच वर्षों के दौरान उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों के साथ मतदाताओं के बीच जायेंगी।
बहरहाल क्षेत्र के लोगों को विकास के लिए एक नए एवं विद्दुषी उम्मीदवार की चाह है, जो ज्ञान रुपी शक्ति से क्षेत्र की तस्वीर को बदल सकेगी। स्नातोकत्तर तक की शिक्षा प्राप्त मनीषा से रहिवासी हर क्षेत्र में विकास की उम्मीद रखते देखे जा रहे है।
मौके पर शंभू हाजरा, अरविन्द चौहान, शिव कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र झा, वीरु करुवा, मनीष कुमार पासवान, अजय सिंह, प्रफुल्लो महाकुड़, संजीव राय, मधुसुदन तुबिड, संगीता पान, नीतेश करुवा, मनोज ठाकुर, सुनीता सोरेन सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
129 total views, 1 views today