सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी स्कूल नोआमुंडी में छात्राओं ने बाजी मारी। विद्यालय के दोनों संकाय में छात्राएं अव्वल रहीं।
बारहवीं की इस परीक्षा में उक्त विद्यालय के कुल 61 छात्र प्रतिभागी रहे। साइंस के 41 छात्र परीक्षा में सम्मिलित रहे जिसमें 37 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जबकि कॉमर्स में 20 छात्र परीक्षा में प्रतिभागी रहे, जिसमें 12 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस बार परीक्षा में उक्त विद्यालय के सौ फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।
साइंस में स्कूल की विद्या विजय टॉपर रहीं। उसने 90 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पायी है। छात्र रागिब खान 86.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहा, जबकि नीतीश कुमार ने 86.2 अंक लाकर तीसरे स्थान प्राप्त किया। विद्यालय टापर विद्या विजय को गणित में 87 अंक, फिजिक्स में 85 अंक, अंग्रेजी में 88 अंक प्राप्त हुए।
कामर्स में इस विद्यालय की छात्रा सुष्मिता ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी, जबकि महिमा ने 86 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही। वहीं तीसरे स्थान पर रही अर्चिता को 80 प्रतिशत अंक मिले।
विद्यालय टॉपर सुष्मिता को अंग्रेजी में 91 अंक, इकोनॉमिक्स में 89 अंक, हिंदी में 93 अंक, बीएसटी में 97 अंक, अकाउंट में 71 अंक तथा शारीरिक शिक्षा में 91 अंक प्राप्त हुए। विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुंइया ने सफल सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।
180 total views, 1 views today