प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के नहर चौक पूर्वी भाग पिपराटोला मोड़ के निकट सड़क इतना जर्जर व खतरनाक हो गया है, जिससे आम राहगीरों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा है,साथ ही स्थानीय मुहल्ले वालों को भी मुसीबत नित्य झेलना पड़ रहा है। यह स्थिति बीते कई महीनों से बनी हुई है जो यथावत है।
मालूम हो बीते वर्ष नहर चौक के उत्तरी दिशा में पंचायत कोष से पक्की नाली का निर्माण (Concrete draine contractions) कराया गया था। अंतिम क्षोर में कुछ जमीनी विवाद के कारण नाली के पानी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के बजाय सड़क के किनारे ही मोड़ दिया गया। बताया जाता है कि सड़क के दक्षिणी किनारे पानी के बहाव को मोड़ने के बाद उक्त स्थल गड्ढा होकर काफी खतरनाक हो गया है। यहां पर वाहन चालकों को धैर्य एवं संभलकर चलना पड़ता है वरना गिरकर हांथ पैर तुड़ना निश्चित है। कई बार बाइक सवार यहां गिरकर घायल हो चुके हैं। नहर विभाग, पंचायत, जनप्रतिनिधि सभी इस दिशा में मौन हैं।
277 total views, 1 views today