प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र का जारंगडीह में स्थित रीजनल स्टोर का चाहरदिवारी 27 अक्टूबर की अहले सुबह जमींदोज हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
बताया जाता है कि जारंगडीह स्थित रीजनल स्टोर (Regional Sror)। का बाबू क्वाटर एवं 16 नंबर की ओर जाने वाले मार्ग सेसटे चाहर दीवारी देखते देखते अचानक भरभरा कर गिर गया। इस संबंध में यहां कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि उक्त चाहरदीवारी काफी जर्जर था, जिसकी सूचना पूर्व में कई बार आसैनिक विभाग को दे दी गई थी।
बावजूद इसके असैनिक विभाग इस मामले में लापरवाह बना रहा परिणाम स्वरूप उक्त चाहरदीवारी एक तरफ से जमींदोज हो गया।
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह महज संयोग है। यदि कार्य अवधि के दौरान उक्त चाहरदीवारी गिरा होता तो नुकसान होने की संभावना थी। उक्त मार्ग जहां चहारदिवार गिरा उससे सटे मार्ग में रहिवासियों की आवाजाही अधिक रहता है। संजोग रहा की चहारदीवारी अहले सुबह गिर गया।
206 total views, 1 views today