एफएसएनएल में अब प्रदर्शन नहीं हड़ताल होगा-एन के सिंह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जय झारखंड मजदूर समाज के बैनर तले बोकारो के एफएसएनएल युनिट कार्यालय पर 21 मई को सैकड़ो की संख्या मे कार्यरत विभागीय कर्मचारीयों एवं ठेकाकर्मीयों से युनियन अध्यक्ष सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता मे जोरदार चेतावनी प्रदर्शन किया गया। संचालन यूनियन के संयुक्त महामंत्री एन के सिंह ने किया।

जय झारखंड मजदूर समाज के कार्यालय मंत्री आर बी चौधरी ने बताया कि प्रदर्शन के उपरान्त मुख्य वक्ता युनियन के संयुक्त महामंत्री ने कहा कि एफएसएनएल मे विभागीय और ठेकाकर्मी मिलाकर लगभग 450 की संख्या मे कामगार काम कर रहे है, लेकिन गत 12 वर्षो से यहाँ कोई युनियन रिकोनाईज्ड नहीं है, जो एफएसएनएल के जेएफजी निर्यायक बैठक मे बोकारो युनिट के मजदूरों की समस्याओ को रखते हुए उसका समाधान निकलवा सके।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 मे युनियन का चुनाव विभागीय कर्मचारीयों के स्थानांतरण पॉलिसी बनाने, निकाले गये ठेका मजदूरों को पुनः रखने इत्यादि मांगो को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज ने दो दिवसीय हड़ताल नोटिस दिया था। इसे लेकर सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद मे त्रिपक्षीय वार्ता मे अन्य मांगो की पूर्ति हुई। साथ हीं युनियन का चुनाव जल्द करवाने पर लिखित समझौता भी हुआ, लेकिन आज भी प्रबंधन चुनाव करवाने मे टाल मटोल कर रही है। यह अब मजदूर के साथ साथ हमारी युनियन भी बर्दाश्त नही कर पा रहा है।

इसलिए आज पुनः प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया है, जिसमे 15 दिनो के भीतर युनियन चुनाव का नोटिफिकेशन करने, ठेकाकर्मीयों को एडब्लूए के मद मे मिल रहे 1000/= के जगह 4100/= प्रति माह देने, वर्ष 2007 मे हुए वेज-रिविजन का बकाया 9 प्रतिशत का भुगतान, वर्ष 2017 मे हुए वेज रिविजन का बकाया 39 महिने का एरियर, 25 बर्ष से उपर के आश्रित का मुफ्त ईलाज, सेवानिवृत कर्मचारी के 2 वर्ष का आवास रिटेन्सन, आवास लाईसेंस योजना शुरू करने इत्यादि 9 सूत्री मांग पत्र पर अगर 15 दिनों के भीतर सकारात्मक पहल नही हुआ तो हमारी युनियन अब प्रदर्शन नही करेगा, बल्कि अनिश्चितकालीन हड़ताल का नोटिस देकर चक्का जाम करने का काम करेगा।

अन्त मे निगम के प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) अतुल कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा गया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री एन के सिंह, आई अहमद,वी के साह, कार्तिक सिंह, सुरेश प्रसाद, सुभाष चंद्र बाउरी, हरेंद्र पासवान, घनश्याम सिंह, राजू लहरी, हीरू कालन्दी, अवधेश कुमार पांडेय, नासिर अहमद खान, प्रमोद कुमार, मो. कमालउदीन खान, रामेश्वर बराईक, राम नरेश, श्याम लाल प्रमाणिक, चन्द्र भूषण प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुनिल चौधरी, बिजय कुमार, चीतू मोदक, गफ्फार खान, मिनाज खान, रति पंडित, गोपाल बाल्मिकी, सियाधर सिंह, सरतार अंसारी, मिनाज खान इत्यादि का अहम भूमिका रहा।

 27 total views,  15 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *