सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट का विजेता बना एनके क्षेत्र

उप विजेता बना कथारा क्षेत्र, 72 रन से विजयी रहा एनके क्षेत्र

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा जीएम ग्राउंड में आयोजित सीसीएल अन्तरक्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाईनल मैच 30 दिसंबर को कथारा तथा नार्थ कर्णपुरा (एनके) क्षेत्र के बीच खेला गया। मैच का विजेता एनके क्षेत्र बना। फाइनल मैच के विजेता को सीसीएल के निदेशक कार्मिक तथा उप विजेता को कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एनके क्षेत्र ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये वहीं कथारा 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। इस तरह 72 रन से एनके विजेता व कथारा उप विजेता रहा।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनके क्षेत्र की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए।

जवाब में उतरी कथारा की पुरी टीम 16.4 ओवर में ही 85 रन बनाकर ढेर हो गई। एनके क्षेत्र के विक्की ने सर्वाधिक 41 रन 28 गेंद में जड़े। जिसमें 3 चौके तथा तीन छक्के शामिल है। वहीं प्रकाश गहलोत ने 23 बॉल में 30 रन बनाए, जिसमें 3 चौके तथा दो छक्के शामिल हैं। एनके क्षेत्र का पहला विकेट पहले ओवर के पांचवें बॉल में ही गिर गया था। उस समय स्कोर मात्र 2 रन था।

इसके बाद 7 रन के स्कोर पर दूसरा, 42 के स्कोर पर तीसरा, 43 के स्कोर पर चौथा, 51 के स्कोर पर पांचवां, 86 के स्कोर पर छठा तथा 105 के स्कोर पर सातवां विकेट गिरा। वहीं कथारा के विकास ने सर्वाधिक 40 रन 35 बॉल में बनाए, जिसमें सात चौके तथा एक छक्का शामिल है। इसके बाद कथारा के खिलाड़ी कौशल के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और पूरी टीम 85 रन के स्कोर पर ढेर हो गया।

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र, खेल पदाधिकारी आदिल हुसैन, क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, एसीसी सदस्य अनूप कुमार स्वाईं, दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, राजकुमार मंडल, शमशुल हक, राजू रविदास, मथुरा सिंह यादव, राजू स्वामी, राजीव कुमार पांडेय, पीके जयसवाल, इम्तियाज खान, कमलेश गुप्ता, इकबाल अंसारी ने संयुक्त रूप से विजेता, उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि खेल में कोई टीम हारता नहीं। खेल से टीम के खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना दिखती है। इसी भावना के साथ खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं। उन्हें रणनीति तय करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल में जीत-हार एक अलग बात है परंतु हमेशा जीत के लिए प्रयास करना चाहिए।

डीपी ने कहा कि कथारा क्षेत्र के ग्राउंड में जो भी समस्याएं है उसे मुख्यालय को अवगत कराएं, दूर करवाने का प्रयास किया जायगा। उन्होंने कहा कि टीम भावना को हमेशा बनाये रखे, ताकि कोल इंडिया स्तर पर खेलने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि उनकी सोंच है कि सीसीएल कोल इंडिया स्तर पर विजेता बने।

मैन ऑफ द मैच एनके क्षेत्र के आकाश कुमार, सीरीज के वेस्ट बल्लेबाज ढोरी के अजय कुमार सिंह, वेस्ट बॉलर बीएंडके के अनिकेत कुमार, वेस्ट खिलाड़ी ऑफ द टूर्नामेंट एनके क्षेत्र के प्रकाश गहलोत को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अंपायर मो. फैयाज, अली रजा, नितिन कुमार, दिलीप सिंह, राजेश कुमार दांगी, कॉमेंटेटर पिंटू, सुरेंद्र कुमार के अलावा आयोजन समिति में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वित्त प्रबंधक प्रवीण कुमार, एसओ (एक्स) जेएस पैंकरा, एएमओ डॉ एमएन राम, आदि।

कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, गुरुप्रसाद मंडल, सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार, सहायक कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती, अशोक कुमार, खेल प्रबंधक मो फारूक, पीडी वर्मन, अभय भान सिंह, मो. जानी आदि की अहम भूमिका रही। मंच संचालन कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती व धन्यवाद ज्ञापन एसओपी जयंत कुमार ने किया।

इस अवसर पर बीएंडके क्षेत्र के एसओपी राजीव कुमार, निखिल अखौरी, गोविंदपुर परियोजना के प्रबंधक कृष्ण मुरारी, वंदना कुमारी, रुमकी मित्रा, अनु मिश्रा, सबा मकदुम, सुंदरी देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि, इस खेल में कथारा की ओर से कप्तान अशोक कुमार, मो. जाफर, विकास, कौशल, दीपक, संतोष, संदीप, रविंद्र, आफताब, प्रदीप, शकील, इक़बाल, राजकुमार, अनमोल, अभय, मो. फिरोज तथा जितेंद्र महतो एनके क्षेत्र से कप्तान मुनेश्वर मुंडा, अजयंत, श्रीचंद, प्रकाश, राजेश्वर, विक्की, पिंटू, आकाश, मोबिन, सुनील, जितेंद्र, मानबहाल, रोहित, काली, राणा, विक्रम तथा विनोद खेल रहे थे।

 183 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *