प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में चलकरी गांव में ठाकुर माई के नाम से चर्चित पुजारी गोवर्धन बनर्जी की मां नियति देवी वर्ष की मौत घर पर बीते 30 सितंबर को देरशाम हो गई। वे 75 वर्ष की थी। वे कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।
नियति माई अपने पीछे तीन पुत्रों क्रमशः पूजारी गोवर्धन बनर्जी, सनातन बनर्जी तथा विकास उर्फ विक्की सहित भरापूरा परिवार छोड़ गईं हैं। उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी बेरमो घाट में किया गया।
उनके अंतिम संस्कार में परिजन सहित सूर्य मंदिर बैदकारो के पुजारी संतोष पंडित, स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अक्लेश्वर ठाकुर के अलावा मंडल, नायक, ठाकुर, केवट, गिरि, रजक एवं अन्य समाज के सैकड़ो की संख्या में रहिवासी शामिल हुए।
333 total views, 1 views today