प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राजभाषा हिंदी (Official Language hindi) में श्रेष्ठ कार्य करने हेतु राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी) को साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था “आशीर्वाद”, मुंबई द्वारा वर्ष 2022 का “आशीर्वाद राजभाषा पुरस्कार” प्राप्त हुआ है।
20 सितंबर को राजभवन, मुंबई में संस्था के 30 वें आशीर्वाद राजभाषा पुरस्कार समारोह में संस्थान के निदेशक प्रो. मनोज कुमार तिवारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों “आशीर्वाद स्मृति चिह्न” प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्थान के हिंदी अधिकारी (On this occasion hindi officers of the institute) मो. आफताब आलम मौजूद थे। समारोह में सुप्रसिद्ध लेखिका श्रीमती मंजू लोढ़ा, आशीर्वाद के निदेशक डॉ. ऊमाकांत बाजपेयी सहित साहित्य व राजभाषा से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
245 total views, 1 views today