सोसाइटी के सदस्यों में स्वर्ण मुद्रा वितरित
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। नीटी कर्मचारी को-ऑप. क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के स्वर्ण जयंती समारोह में सदस्यों को स्वर्ण मुद्रा का वितरण किया गया। समारोह में सोसाइटी के सदस्यों को उनकी सदस्यता में वरिष्ठता के अनुसार क्रमशः 2 ग्राम, 4 ग्राम तथा 5 ग्राम स्वर्ण मुद्रा दिया गया।
राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (National Industrial Engineering Institute) (नीटी), मुंबई के कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए स्थापित इस सोसाइटी ने 23 अगस्त को अपना 50 वां वर्ष धूमधाम से मनाया। समारोह की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। तत्पश्चात, प्रफुल्ल पेडणेकर ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डोंबिवली नगरी सहकारी बैंक लि. के चेअरमैन एङ गणेश धारगलकर, मुंबई जिला मध्यवर्ती बैंक के संचालक विट्ठल एन. भोसले, आध्यात्मिक गुरू स्वामी युक्त चैतन्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीटी की प्राध्यापक प्रो. सीमा उन्नीकृष्णन ने किया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों को शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समारोह में नीति कर्मचारी सोसाइटी के अध्यक्ष देवेंद्र सावंत, उपाध्यक्ष आफताब आलम, सचिव डॉ. विषणु पाटणकर, कोषाध्यक्ष राजेश लाड, कार्यकारी सदस्य प्रशांत सालुंखे, एल.वी.वर्ठे, यशवंत आईर, श्रीमती वंदना परखल, श्रीमती ज्योत्सना नाईक के अलावा नीति के संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान नीटी कर्मचारियों के 10 वीं, 12वीं और पदवी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री भेंटकर सम्मानित किया गया।
नीटी कर्मचारी सोसाइटी (Nitie Employees Society) के डॉ. विष्णु पाटणकर और यशवंत आईर को क्रमशः पीएचडी तथा संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शॉल, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न देकर विशेष सम्मान दिया गया। समारोह का संचालन राजेश लाड ने किया और आभार प्रदर्शन आफताब आलम (Aaftab Alam) ने किया।
147 total views, 1 views today