एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने 28 फरवरी को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया। इससे पूर्व वे कुण्डा स्थित देवघर एयरपोर्ट पहुंचे।
इस दौरान उपाध्यक्ष के साथ नीति आयोग के विशेष सचिव डॉ के. राजेश्वरा राव, उपाध्यक्ष के निजी सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (झारखंड सरकार) के सचिव कृपा नंद झा उपस्थित थे। मौके पर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (District Deputy Commission Manjunath Bhajantri) द्वारा नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार व अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने बाबा मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की कामना बाबा बैद्यनाथ से की। पूजा के उपरांत नीति आयोग के उपाध्यक्ष को उपायुक्त भजंत्री द्वारा मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह समर्पित किया गया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि बाबा मंदिर की सुविधाएं और व्यवस्था भक्तों के लिए अच्छी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में देवघर जिले (Deoghar district) में अपार संभावनाएं है। भारत सरकार (Indian Government) द्वारा पूरे देश में 9 जिलों का चयन किया गया है।
जिसमें देवघर जिले का चयन पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए किया गया है। जिससे आने वाले दिनों में यहाँ और सुविधाएं बढ़ेगी। देवघर जिले के साथ झारखंड के सभी जिलों में काफी क्षमता है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक धनजंय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रशांत दीपक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
410 total views, 1 views today