निर्भया टीम ने मासूम को मां-बाप से मिलाया

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शिवाजीनगर पुलिस की निर्भया टीम Nirbhaya teem) ने महज डेढ़ साल के एक बच्चे को सड़क दुर्घटना से बचाकर उसे नई जिंदगी दिया, आदि।

इतना ही नहीं उस मासूम को उसके माता-पिता के पास सुरक्षित पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाई है। इसकी चर्चा पुलिस विभाग Police department) के आलावा आम व खास लोगों में भी हो रही है। निर्भया टीम कि एपीआई कालापड, नरावडे और चालक यादव ने इस काम को अंजाम दिया है।

शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन (Shivajinagar police station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने ने बताया कि निर्भया टीम शुक्रवार की दोपहर पेट्रोलिंग (Patrolling) कर रही थी, उस समय रफीक नगर बीट चौकी के पास उन्हें डेढ़ साल का बच्चा बिना कपड़ों में दिखाई दिया, जो सड़क की तरफ भाग रहा था।

उसी समय एक कार बच्चे की तरफ आती देख पुलिस “ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उस बच्चे की जान बचाई। निर्भया टीम ने उस बच्चे को पुलिस स्टेशन लेकर आई और इसकी फोटो निकाल कर जब वाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group) में वायरल की, तो दो घंटे के बाद बच्चे के मां-बाप पुलिस स्टेशन में पहुंच गए। उसके बाद बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया गया।

 193 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *