प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित एक निजी विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा ने 17 अप्रैल को अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह रिवर साइड कॉलोनी आवास क्रमांक-एमक्यू/226 में 17 अप्रैल की देर शाम मो. कुदुस अंसारी की 15 वर्षीय पुत्री ने गले में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद अस्पताल के चिकित्सक डॉ एसके सिंह ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में मृत छात्रा की बहन सोफिया परवीन ने बताया कि आवास में सभी परिवार के सदस्य कमरे में एक साथ सोये थे। संध्या में जगने के बाद बहन कमरे से निकल कर बाहर हाथ-पैर धोने गई। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी रोजा खोलने की तैयारी करने लगे।
कुछ देर तक उसे नहीं देखने पर उसके पढ़ाई वाले कमरे में जाकर देखने पर पाया गया कि वह गले में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना सपरिवार के तमाम सदस्यों को दी गई। इसके बाद उसे उपचार के लिए कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बताया जाता है कि मृतका पांच बहनों में सबसे छोटी थी। गिरजा स्कूल (संत अंथोनी) जारंगडीह में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। इधर घटना के बाद सूचना पाकर पंचायत के पूर्व मुखिया मो. इम्तियाज के अलावा कई मजदूर प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और वस्तु स्थिति की जानकारी ली एवं मृत परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
घटना की सूचना के बाद स्थानीय बोकारो थर्मल पुलिस क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है। उधर अस्पताल के चिकित्सक डॉ एसके सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा।
135 total views, 4 views today